लाल चंदन की लकड़ी का तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की लकड़ी भी जब्त: पुलिस

By भाषा | Published: June 6, 2019 12:42 AM2019-06-06T00:42:53+5:302019-06-06T00:42:53+5:30

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राम नाइक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग निवासी 41 वर्षीय अमित वर्मा को दक्षिण दिल्ली के असोला गांव से गिरफ्तार किया गया है।

Interstate red sandalwood smuggler Amit Verma arrested by Delhi Police Crime Branch from Asola | लाल चंदन की लकड़ी का तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की लकड़ी भी जब्त: पुलिस

लाल चंदन की लकड़ी का तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की लकड़ी भी जब्त: पुलिस

लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी के आरोप में पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास उच्च गुणवत्ता वाली सुगंधित 570 किलोग्राम लकड़ी जब्त की है जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राम नाइक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग निवासी 41 वर्षीय अमित वर्मा को दक्षिण दिल्ली के असोला गांव से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि गांव में एक गोदाम में छापे के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने मादक द्रव्य रखने के लिये इमारत को किराये पर लिया था। उन्होंने कहा कि वहां से चंदन की 571.4 किलोग्राम लकड़ी जब्त की गई। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने एक सूचना के बाद गोदाम पर छापा मारा था कि एक व्यक्ति ने गोदाम किराये पर लेकर वहां भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला मादक द्रव्य रखा है।

नाइक ने कहा, “पुलिस बल ने असोला गांव के पास जाल बिछाया और सोमवार सुबह करीब सात बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोदाम की तलाशी के दौरान वहां से लाल चंदन की लकड़ी के आठ लट्ठे बरामद किये।” डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान वर्मा ने खुलासा किया कि वह कर्नाटक से ट्रक में कपड़े के ढेर के अंदर छिपाकर चंदन की तस्करी करता था।

Web Title: Interstate red sandalwood smuggler Amit Verma arrested by Delhi Police Crime Branch from Asola

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे