लाइव न्यूज़ :

'व्यवधान' संसदीय कामकाज का प्रमुख तरीका बनकर उभरा है: वेंकैया नायडू

By भाषा | Updated: August 31, 2021 21:09 IST

Open in App

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को खेद जताते हुए कहा कि 'व्यवधान' संसदीय आचरण और कामकाज के प्रमुख तरीके के रूप में उभरा है। साथ ही उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि निष्क्रिय विधायिकाएं संवैधानिकता के महान सिद्धांत को समाप्त करती हैं। नायडू ने कहा कि निष्क्रिय विधायिकाएं देश के लिए कानून और नीतियां बनाने से पहले हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा में बाधा बनती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवधान विधायिकाओं के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही के सिद्धांत को नकारते हैं, जिससे मनमानी की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। नायडू ने ये टिप्पणी पूर्व राष्ट्रपति की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर 'प्रणब मुखर्जी स्मृति व्याख्यान' में की। व्याख्यान का विषय 'संविधानवाद: लोकतंत्र और समावेशी विकास की प्रतिभूति' था। इस कार्यक्रम का आयोजन ''प्रणब मुखर्जी लिगेसी फाउंडेशन'' द्वारा किया गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, '' वह जिस तरह के सर्वसम्मति बनाने वाले थे, मुझे यकीन है कि यदि आज वह जीवित होते, तो प्रणब दा ने पूर्व प्रभाव से लागू होने वाले कराधान को समाप्त करने के संसद में हाल में पारित विधेयक का स्वागत किया होता।''इस विधेयक का उद्देश्य भारतीय संपत्ति के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण पर लगाए गए सभी पूर्वव्यापी कराधान को समाप्त करना है, जिसे संसद द्वारा मानसून सत्र में पारित किया गया। नायडू ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष में विधायिकाओं की पवित्रता बहाल करने के लिए एक ठोस शुरुआत करने की जरूरत है। उन्होंने याद किया कि मुखर्जी संसद सहित विधायिकाओं में व्यवधान की बढ़ती प्रवृत्ति से बहुत आहत थे। उन्होंने कहा कि मुखर्जी विधायिकाओं में 'शिष्टता, मर्यादा और गरिमा' को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकोलकाताः कांग्रेस और राजनीति में मेरा दूसरा जन्मदिन?, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत टीएमसी में 4 साल तक रहने के बाद कांग्रेस में फिर से लौटे

भारत2012 में प्रणब मुखर्जी को पीएम और  मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए था?, मणिशंकर अय्यर ने किताब में किए कई खुलासे

भारत"गांधी-नेहरू परिवार ने प्रणब मुखर्जी को "दान" में नहीं दिया कोई पद, कांग्रेस 'परिवार' से बाहर तलाशे अपना नेतृत्व" प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा

भारत"राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए भाजपा शर्मिष्ठा मुखर्जी का इस्तेमाल कर रही है", कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा

भारत"अगर राहुल गांधी का दफ्तर सुबह-शाम का फर्क नहीं जानता तो वह प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे", दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेटी शर्मिष्ठा से कहा था

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित