आईआईएम इंदौर में इंटर्नशिप प्लेसमेंट: वजीफे के तौर पर चार लाख रुपये की सबसे ऊंची पेशकश
By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:03 IST2021-10-12T20:03:41+5:302021-10-12T20:03:41+5:30

आईआईएम इंदौर में इंटर्नशिप प्लेसमेंट: वजीफे के तौर पर चार लाख रुपये की सबसे ऊंची पेशकश
इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 अक्टूबर आगामी गर्मियों में विद्यार्थियों की दो महीने की इंटर्नशिप के लिए इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इंटर्नशिप के बदले संस्थान के विद्यार्थियों को मिलने वाले वजीफे की सबसे ऊंची पेशकश ने चार लाख रुपये का स्तर छुआ है। आईआईएम इंदौर के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की प्लेसमेंट प्रक्रिया में आईआईएम के दो प्रमुख पाठ्यक्रमों के कुल 573 विद्यार्थी शामिल हुए। इन्हें दो महीने की इंटर्नशिप के लिए औसतन दो लाख रुपये के वजीफे की पेशकश की गई।
प्रवक्ता के मुताबिक, इन विद्यार्थियों में आईआईएम के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एमबीए का समतुल्य पाठ्यक्रम) और पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का मौका देने में देश-विदेश के 150 से ज्यादा नियोक्ताओं ने दिलचस्पी दिखाई। इनमें गूगल, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बार्कलेज, सिप्ला और टीसीएस शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।