अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: तीनों सेनाओं ने किया योग सत्र का आयोजन

By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:09 IST2021-06-21T22:09:04+5:302021-06-21T22:09:04+5:30

International Yoga Day: Yoga session organized by the three armies | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: तीनों सेनाओं ने किया योग सत्र का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: तीनों सेनाओं ने किया योग सत्र का आयोजन

नयी दिल्ली, 21 जून भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थल से लेकर जल तक विशेष योग सत्र का आयोजन किया।

थल सेना ने ट्वीट किया कि इसके स्पीयर कोर के सैनिकों ने अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड सहित सुदूर पूर्वी फ्रंटियर पर योग किया।

सेना ने कहा,‘‘विश्व कोविड-19 महामारी से निपटने में जुटा हुआ है, ऐसे में योग पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है क्योंकि यह मानव स्वास्थ्य के सभी पहलुओं से जुड़ा हुआ है।’’

सेना ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, राजस्थान के लोंगेवाला और गुजरात में कच्छ के रण में भी योग सत्र का आयोजन किया।

थल सेना की तरह, वायु सेना और नौसेना ने भी सोमवार को योग सत्र का आयोजन किया।

नौसेना ने कहा कि हिंद महासागर में युद्धपोतों पर तैनात इसके कर्मियों ने सोमवार को योग किया।

नौसेना के जहाज शरदुल पर कर्मियों ने योग किया। यह जहाज फारस की खाड़ी से लौट रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International Yoga Day: Yoga session organized by the three armies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे