अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: देहरादून में पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास, कहा- बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है योग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 21, 2018 08:17 AM2018-06-21T08:17:38+5:302018-06-21T09:37:24+5:30

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018:चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

international yoga day celebration narendra modi bjp dehradun india ramdev live updates | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: देहरादून में पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास, कहा- बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018| Yoga Day Celebration in India| International Yoga day celebration

देहरादून, 21 जून: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उत्तराखंड के देहरादून में योग किया. पीएम मोदी के साथ करीब 55 हजार लोग मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर चार लोग मौजूद हैं, जिनमें राज्यपाल डॉक्टर के.के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हैं।

 योग करने के लिए प्रांगण में पहुंच गए हैं पीएम मोदी. योग करने से पहले पीएम मोदी ने प्रार्थना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि : योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। योग आज दुनिया की सबसे Powerful Unifying Forces में से एक बन गया है।योगा एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने सबसे कम समय में मंजूरी दी।




पीएम ने कहा कि विश्व का हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है. योग से परिवार, समाज और राष्ट्र में शांति का माहौल बनता है. बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है योग। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कई दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. यहां के पर्वत- वायु भी योग के लिए प्रेरित करते हैं। ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं, वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं। दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है।

ये मंत्री योग में लेंगे हिस्सा

योग दिवस पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, उमा भारती, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद क्रमश: लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, रुद्रप्रयाग, हाजीपुर और पटना में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री अनंत कुमार, जे पी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और प्रकाश जावडेकर क्रमश: बेंगलुरू, शिमला, ग्वालियर, नोएडा और मुंबई में आयोजित योग कार्यक्रम में जाएंगे। 

English summary :
On the occasion of International Yoga Day event several programs are being organized across the country. Prime Minister Narendra Modi himself has done yoga in Dehradun Uttrakhand. About 55 thousand people are present with PM Modi.


Web Title: international yoga day celebration narendra modi bjp dehradun india ramdev live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे