लाइव न्यूज़ :

International Yoga Day: योग दिवस पर मैसूर में पीएम मोदी, कहा- ये स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम

By विनीत कुमार | Updated: June 21, 2022 08:12 IST

International Yoga Day:आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में लोगों के साथ योगाभ्यास किया। कई और दूसरे राज्यों से भी योग दिवस मनाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मैसूर में लोगों के साथ किया योगाभ्यास। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा- योग अतिरिक्त काम नहीं, हमें योग को अपनाना भी है, पनपाना भी है।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने भी लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया

नई दिल्ली: भारत सहित आज पूरी दुनिया में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह आठवां योग दिवस है। इस मौके पर देश में अलग-अलग जगहों से लोगों के योग करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर कर्नाटक के मैसूर में मौजूद हैं। वे मैसूर पैलेस में आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं। 

इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग केवल व्यक्तिगत तौर पर किसी को शांति नहीं देता बल्कि ये राष्ट्र और पूरी दुनिया में शांति के लिए जरूरी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।'

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज न सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक में सीमित था लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है।

पीएम मोदी ने कहा, 'यह पूरा ब्रह्मांड हमारे अपने शरीर और आत्मा से शुरू होता है। ब्रह्मांड हम से शुरू होता है। और, योग हमें अपने भीतर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता की भावना पैदा करता है।'

इसके अलावा मोदी सरकार के अन्य मंत्री दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया।  इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया। इसकी भी तस्वीरें सामने आई हैं।

ऐसी ही कुछ और तस्वीरें पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली से भी लोगों के सामूहिक रूप से योग करने की तस्वीरें आई। दिल्ली में लाल किले के पास योग दिवस के लिए लोग जुटे। दूसरे राज्यों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड बिहार से भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों के सामूहिक तौर पर योग करने की तस्वीरें आई। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था।

टॅग्स :अंतरराष्ट्रीय योग दिवसनरेंद्र मोदीBasavaraj Bommaiआईटीबीपीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें