पश्चिम बंगाल में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’

By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:05 IST2021-02-21T19:05:41+5:302021-02-21T19:05:41+5:30

'International Mother Language Day' celebrated in West Bengal | पश्चिम बंगाल में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’

पश्चिम बंगाल में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’

कोलकाता, 21 फरवरी पश्चिम बंगाल में रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया गया और इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को शुभकामनाएं दी और बंगाली भाषा के लिए जान न्योछावर करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ हर साल 21 फरवरी को भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ आज 21 फरवरी ‘भाषा शहीद दिवस’ है। मैं इस ऐतिहासिक दिन बंगाली भाषा के लिए जान न्योछावर करने वाले लोगों को श्रद्धांजिल अर्पित करती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी को ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ की शुभकामनाएं। हर भाषा का सम्मान करें लेकिन अपनी मातृभाषा पर गर्व करें।’’

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस मौके पर लोगों को शुभकमानाएं दी और कहा कि भाषाई विविधता ‘‘हमारी सभ्यता का मूलभूत आधार’’ है।

राज्य में कई संस्थानों और विभिन्न संगठनों ने ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'International Mother Language Day' celebrated in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे