कोविड-19 महामारी की परिस्थिति में सुधार होने तक अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का आयोजन टला
By भाषा | Updated: December 27, 2020 21:51 IST2020-12-27T21:51:34+5:302020-12-27T21:51:34+5:30

कोविड-19 महामारी की परिस्थिति में सुधार होने तक अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का आयोजन टला
कोलकाता, 27 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के आयोजकों ने आखिरकार कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों मे सुधार होने तक इस वार्षिक आयोजन को कई महीनों तक टालने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 'द पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड' ने पुस्तक मेले के 45वें संस्करण को अगली किसी तारीख तक टालने का निर्णय लिया है।
यह पुस्तक मेला 27 जनवरी से सात फरवरी तक के लिए प्रस्तावित था।
उन्होंने बताया कि महामारी की स्थिति में सुधार होने और संक्रमण का खतरा कम होने के बाद मेले का आयोजन किया जाएगा।
गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, '' अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी है और स्कूल एवं कॉलेज भी बंद हैं, ऐसे में हम लाखों लोगों की जान को जोखिम में नहीं डाल सकते। हमें महामारी के हालात में सुधार होने तक इंतजार करना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।