गुजरातः इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का हुआ आगाज, 44 देशों के पतंगबाज भिड़ेंगे

By धीरज पाल | Updated: January 7, 2018 14:11 IST2018-01-07T13:57:27+5:302018-01-07T14:11:53+5:30

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करा के इस फेस्टिवल का अागाज कराया।

international kite festival 2018 in gujarat | गुजरातः इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का हुआ आगाज, 44 देशों के पतंगबाज भिड़ेंगे

गुजरातः इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का हुआ आगाज, 44 देशों के पतंगबाज भिड़ेंगे

अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर गुजरात का 29वां इंटरनेशनल पतंग महोत्सव का आगाज हुआ। यह महोत्सव हर साल गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जाता है। इस बार यह महोत्सव र‌विवार 7 जनवरी से एक सप्ताह यानी 14 जनवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में कुल 44 देशों के पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं साथ ही भारत के 8 राज्यों के पतंगबाज हिस्सा लेने पहुंचे हैं। महोत्सव का आगाज में शरीक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात के पर्यटन मंत्री गणपत वसावा भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज 

अतंरराष्ट्रीय पंतग महोत्सव के पहले दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। महोत्सव के पहले कई बच्चों ने योगा किया। इसके बाद पतंगबाज में हिस्सा लेने आए अलग-अलग जगहों के लोगों ने परेड निकाल अपनी कला और सभ्यता का प्रदर्शन किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित कई मंत्रियों ने संबोधन किया। संबोधन के बाद मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें नाटक, नृत्य और की ऐसे कार्यक्रम किए गए। 
अजीबो-गरीब पतंग 

इसके बाद आकाश रंग-बिरंगे और अलग-अलग आकार के पतंगों से भर गई। गुजरात के पतंगबाजों सहित विदेशी मेहमानों में कोई आदमकद, तो कोई बड़ी गोलाकार पतंग के साथ दिखा। इतना ही नहीं वो पतंगे भी उड़ी जो एक बड़े ही मजबूत धागेनुमा रस्सी में एक साथ 100 से अधिक की संख्या में पिरोई हुई थी।   

इन देशों के पतंगबाजों ने लिया हिस्सा 

इस साल इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, बेलारूस, बल्जियम, बुलगारिया, स्विट्डरलैंड जैसे दैशो को पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं।  अहमदाबाद के बाद डाकोर गांधी धाम, जामनगर, रोजकोट, सूरज वडोदरा, द्वारका, अमरेली, पालनपुर, पावागढ़, वलसाड और सापुतार में भी पतंग उत्सव मनाया जाएगा। 

जरूर देखें पतंग महोत्सव 

अगर आप गुजरात में हैं या गुजरात जा रहे हैं तो इस दौरान आपको अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का रुख करना चाहिए। बता दें कि पतंग उत्सव के बहाने जनवरी में करीब 50000 विदेशी पर्यटक गुजरात आते हैं इस तरह से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Web Title: international kite festival 2018 in gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे