Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची मंत्रालय, संसद में पेश करेंगी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2024 09:55 AM2024-02-01T09:55:03+5:302024-02-01T09:57:54+5:30

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट के पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रालय पहुंच गई हैं।

Interim Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman reached the Ministry, will present the last budget of the second term of Modi government in Parliament | Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची मंत्रालय, संसद में पेश करेंगी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट

फाइल फोटो

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची मंत्रालय, साथ में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी भीबतौर वित्त मंत्री यह सीतारमण का छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगाअंतरिम बजट नई सरकार के गठन के बीच की अवधि में पड़ने वाली वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करेगा

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024-2025 पेश करने से पहले गुरुवार की सुबह में वित्त मंत्रालय पहुंची। बताया जा रहा है कि उनके साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी भी साथ में मंत्रालय पहुंचे हैं।

आम चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मता सीतारमण आज मोदी सरकार की ओर से अंतरिम बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री उनका यह छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनने तक बीच की अवधि में पड़ने वाली वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करेगी, उसके बाद नई सरकार देश का पूर्ण बजट पेश करेगी।

मालूम हो कि संसद का बजट सत्र बीते बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ। निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जिसमें मोरारजी ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।

साल 2024 के अंतरिम बजट के लिए बुलाये गये संसद के सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 2023 देश के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष था और अन्य कदमों के अलावा देश ने सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की गति बरकरार रखी।

उन्होंने कहा, "वर्ष 2023 भारत के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष था जब वैश्विक संकट के बावजूद प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में यह सबसे तेजी से बढ़ी। भारत ने लगातार दो तिमाहियों में लगभग 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।"

Web Title: Interim Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman reached the Ministry, will present the last budget of the second term of Modi government in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे