MP Tourism: एमपी में ओंकारेश्वर से गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी तक अंतर राज्य क्रूज चलेगा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 29, 2023 06:45 PM2023-12-29T18:45:21+5:302023-12-29T18:49:36+5:30

सड़क और रेलवे से राज्यों को जोड़ने के कई प्लान आपने देखे। लेकिन अब नर्मदा नदी की लहरों पर सवार होकर मध्य प्रदेश से गुजरात तक का सफर भी तय हो सकेगा। इसका प्रोजेक्ट प्लान मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने तैयार किया है।

Inter state cruise will run from Omkareshwar in MP to Statue of Unity in Gujarat. | MP Tourism: एमपी में ओंकारेश्वर से गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी तक अंतर राज्य क्रूज चलेगा

MP Tourism: एमपी में ओंकारेश्वर से गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी तक अंतर राज्य क्रूज चलेगा

Highlightsएमपी से गुजरात का सफर अब नर्मदा पर नर्मदा नदी पर क्रूज से नये साल पर होगा सफर

यह पहला मौका होगा जब अंतर राज्य क्रूज चलेगा और लोग एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर पानी के ऊपर तय कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दोनों तरफ की आवाजाही में लोग ग्रामीण पर्यटन का अनुभव और आसपास के सुंदर खुशनुमा माहौल को कैमरे में कैद करने कर सकेंगे।  पर्यटन विभाग ने 2024 के लिए तैयार क्रूज परियोजनाओं को आखिरी रूप देने का प्लान तैयार किया है। पर्यटन विभाग कि इस बेहतरीन योजना को 2024 में अमली जामा पहनाने की तैयारी है । इस प्लान के बाद नदी के ऊपर 130 किलोमीटर तक क्रूज संचालित होगा। 

इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने कुछ और खास प्लान भी तैयार किए हैं यानी कि मध्य प्रदेश में चंदेरी के पास राजघाट बांध को उत्तर प्रदेश के देवगढ़ से जोड़ने की योजना शुरू हो रही है। लंबी दूरी में अंतर राज्य क्रूज को नए साल में पर्यटकों के लिए खास तरीके से तैयार किया जा रहा है। जबलपुर के पास बरगी बांध के करीब बने में मैकाल रिजॉर्ट से मंडला जिले के तिनदिनी तक, देवास में धाराजी से ओंकारेश्वर के पूर्व में सैलानी टापू तक, संजीत गांव से गांधी सागर के टेंट सिटी तक अंतर राज्य क्रूज चलाना प्रस्तावित है।  तवा- मड़ई क्रूज भी लोगों को अद्भुत आनंद देने के लिए तैयार हो रहा है।

 मतलब साफ है कि पर्यटन को प्रोत्साहित करने और एक राज्य से दूसरे राज्य तक के टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ने का बेहतरीन प्लान तैयार हो चुका है और यदि इस पर तेजी से कम हुआ तो 2024 में पर्यटक नदियों की लहरों पर सवार होकर एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचकर पर्यटन का मजा ले सकेंगे।
 

Web Title: Inter state cruise will run from Omkareshwar in MP to Statue of Unity in Gujarat.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे