महाराष्ट्र में इंटर-डिस्ट्रिक्ट यात्रा पर रोक, रद्द टिकटों के लिए यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड
By स्वाति सिंह | Updated: May 21, 2020 21:58 IST2020-05-21T20:39:00+5:302020-05-21T21:58:52+5:30
अगले आदेश तक महाराष्ट्र में राज्य के अंदर बुकिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये । रेलवे के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि महाराष्ट्र के स्टेशनों से ट्रेने नहीं चलेंगी । उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह हुआ कि लोग महाराष्ट्र में राज्य के स्टेशनों पर नहीं उतरेंगे।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि महाराष्ट्र के स्टेशनों से ट्रेने नहीं चलेंगी ।
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के अंतर जिला यात्रा पर रोक लगा देने के बाद, रेलवे ने बृहस्पतिवार को उन विशेष ट्रेनों के सभी यात्रियों के टिकट रद्द कर दिये, जिन्हें राज्य के भीतर ही एक स्थान से दूसरे स्थान जाना था। रेलवे ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा कि एक जून से महाराष्ट्र में चलने वाली विशेष ट्रेनों के ऐसे यात्रियों की टिकटें स्वत: रद्द हो जायेंगी और यात्रियों को पूरा पैसा लौटाया जायेगा।
इसमें यह भी कहा गया है कि अगले आदेश तक महाराष्ट्र में राज्य के अंदर बुकिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये । रेलवे के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि महाराष्ट्र के स्टेशनों से ट्रेने नहीं चलेंगी । उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह हुआ कि लोग महाराष्ट्र में राज्य के स्टेशनों पर नहीं उतरेंगे।
प्रवक्ता ने बताया, उदाहरण के लिये अगर कोई ट्रेन मुंबई से नासिक होकर कानपुर जाती है, तो कोई यात्री चाहे वह महाराष्ट्र के किसी भी स्टेशन से चढा हो, प्रदेश की सीमा के भीतर किसी स्टेशन पर नहीं उतर सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, कोई यात्री नासिक में सवार होकर राज्य के बाहर कहीं भी जा सकता है।
उन्होंने बताया कि केवल वे यात्री जिन्होंने महाराष्ट्र की सीमाओं के भीतर यात्रा करने के लिये टिकट लिया है, वे ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे । रेलवे के अनुसार करीब 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन एक जून से किया जायेगा।
Inter-district travel is prohibited in #Maharashtra. The tickets of all passengers whose originating as well as terminating stations fall within Maharashtra be cancelled and a full refund be issued without deduction of any cancellation charges: Railway Board, Ministry of Railways pic.twitter.com/nk1So18uiV
— ANI (@ANI) May 21, 2020
Inter-district travel is prohibited in #Maharashtra. The tickets of all passengers whose originating as well as terminating stations fall within Maharashtra be cancelled and a full refund be issued without deduction of any cancellation charges: Railway Board, Ministry of Railways pic.twitter.com/nk1So18uiV
— ANI (@ANI) May 21, 2020इनमें दुरंतो एक्सप्रेस, जन शताब्दी एवं कई अन्य लोकप्रिय गाड़ियां शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यात्रियों को एक एसएमएस भेजा जायेगा जिसमें यह लिखा होगा कि '‘महाराष्ट्र में यात्रा करने के लिये राज्य सरकार के प्रतिबंधों के कारण आपका टिकट रद्द कर दिया गया है और पूरा पैसा आपको वापस किया जायेगा।’'