भारत बंद के दौरान हिंसा फैलाने के हुई थी साजिश, लोगों को दी गई थी ट्रेनिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 7, 2018 11:55 IST2018-04-07T11:54:56+5:302018-04-07T11:55:24+5:30

खबर के मुताबिक भारत बंद के दौरान किस तरह से हिंसा फैलाई जाए ये सब पहले से तय किया गया था। इतना ही नहीं इसके लिए लोगों को ट्रेनिंग तक दी गई।

the intelligence report says violence on second april was planned | भारत बंद के दौरान हिंसा फैलाने के हुई थी साजिश, लोगों को दी गई थी ट्रेनिंग

भारत बंद के दौरान हिंसा फैलाने के हुई थी साजिश, लोगों को दी गई थी ट्रेनिंग

नई दिल्ली, 7 अप्रैल:  अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा का देश भर में उग्र रूप देखने को मिला था। ऐसे में अब इस हिंसा पर पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस शाखा ने सुनियोजित बताया है।

खबर के मुताबिक भारत बंद के दौरान किस तरह से हिंसा फैलाई जाए ये सब पहले से तय किया गया था। इतना ही नहीं इसके लिए लोगों को ट्रेनिंग तक दी गई।

भारत बंद: मध्य प्रदेश हिंसा में 7 की मौत, मुरैना,ग्वालियर और भिंड में कर्फ्यू, इंटरनेट-ट्रेन सेवा प्रभावित

खबर के  मुताबिक हिंसा को लेकर इंटेलीजेंस शाखा ने इनपुट एकत्र किए हैं। जिसके आधार पर जो लोग अब तक गिरफ्तार हुए हैं, उनसे भी इस संबंध में पुलिस और इंटेलीजेंस को इससे जुड़ी जानकारी मिली है। ऐसे में पुलिस इस की भी अब जांच कर रही है हिंसा फैलाने वाले लोगों को कहां पर ट्रेनिंग और किस तरह से दी गई थी।

भारत बंद में फंसे 68 वर्षीय पिता बेटे को कंधे पर ले गए अस्पताल, नहीं बच सकी जान

कहा जा रहा है कि ग्वालियर और चंबल संभागों में हिंसा के लिए करीब तीन दर्जन से ज्यादा संगठनों ने गड़बड़ी फैलाने की साजिश रची थी। इनके द्वारा अपने विश्वस्त लोगों को लाठी-डंडे बांटे गए। इतना ही नहीं उन्हें ट्रेनिंग दी गई थी।  ट्रेनिंग में यह भी बताया गया था कि किस व्यक्ति को किस स्थान पर रहना है। कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी हिंसा में शामिल थे, जिनकी रिपोर्ट इंटेलीजेंस ने जुटा ली।

Web Title: the intelligence report says violence on second april was planned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे