नागपुर क्षेत्र में सड़कों, गलियों और गांवों के नाम से जातिगत संदर्भ हटाने के निर्देश
By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:21 IST2021-08-06T20:21:33+5:302021-08-06T20:21:33+5:30

नागपुर क्षेत्र में सड़कों, गलियों और गांवों के नाम से जातिगत संदर्भ हटाने के निर्देश
नागपुर, छह अगस्त महाराष्ट्र में नागपुर की संभागीय आयुक्त प्राजक्ता वर्मा ने 15 अगस्त से पहले नागपुर संभाग के छह जिलों के अधिकारियों को सड़कों, गलियों और गांवों के नाम से जातिगत संदर्भ हटाने को कहा है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक वर्मा ने शुक्रवार को नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, वर्धा, गोंदिया और भंडारा के जिलाधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए।
सभी जिलाधिकारियों को जाति संदर्भों को हटाने की दिशा में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।