चारधाम यात्रा के निर्देशों को सरल बनाया जाना चाहिए : बिंद्रा

By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:02 IST2021-09-20T20:02:57+5:302021-09-20T20:02:57+5:30

Instructions for Chardham Yatra should be simplified: Bindra | चारधाम यात्रा के निर्देशों को सरल बनाया जाना चाहिए : बिंद्रा

चारधाम यात्रा के निर्देशों को सरल बनाया जाना चाहिए : बिंद्रा

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 20 सितंबर चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने सोमवार को तीर्थ यात्रा से जुड़े निर्देशों को सरल बनाने की मांग करते हुए इसके कारण होने वाली विभिन्न समस्याएं गिनायीं।

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष नरिन्दरजीत सिंह बिंद्रा और चारधाम यात्रा संयुक्त ‘रोटेशन’ समिति के प्रमुख सुधीर रॉय ने कहा कि हाल ही में जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की कुछ जटिलताओं को सरल करने कर जरुरत है ताकि श्रद्धालुओं को आसानी हो सके।

बिंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एसओपी में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे यात्रा से संबंधित सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर लें लेकिन साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वे तीर्थस्थल पहुंचने पर 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एक तीर्थयात्री जो यात्रा के लिए दो सप्ताह पहले पंजीकरण करा रहा है वह 72 घंटे से भी कम पुराना नेगेटिव रिपोर्ट कैसे प्रस्तुत करेगा।’’

उन्होंने कहा कि ये व्यावहारिक समस्याएं हैं जिनका श्रद्धालुओं के हित में समाधान किया जाना आवश्यक है।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के लिए भी 18 सितंबर से यात्रा प्रारंभ हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions for Chardham Yatra should be simplified: Bindra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे