सोनू सूद को लेकर राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- फिल्म अभिनेता के कामों की सराहना के बजाय कर रहे हैं आलोचना

By सुमित राय | Updated: June 8, 2020 19:55 IST2020-06-08T19:32:47+5:302020-06-08T19:55:26+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद के कार्यों की सराहना करने के बदले महाराष्ट्र सरकार उनकी आलोचना कर रही है।

Instead of lauding, Maharashtra government is criticising film actor Sonu Sood forhis work, says Defence Minister Rajnath Singh | सोनू सूद को लेकर राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- फिल्म अभिनेता के कामों की सराहना के बजाय कर रहे हैं आलोचना

राजनाथ सिंह ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तारीफ की है। (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू सूद की आलोचना किए जाने पर राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।राजनाथ सिंह ने कहा कि सोनू सूद की तारीफ करने के बदले ये लोग आलोचना कर रहे हैं।शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सोनू सूद को बीजेपी का मुखौटा बताने की कोशिश की थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath Singh) सिंह ने सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की आलोचना किए जाने पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) पर निशाना साधा और कहा है कि फिल्म अभिनेता के कामों की सराहना करने के बदले ये लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोनू सूद के मदद कार्य को पर कई सवाल उठाए थे।

संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के 'रोखटोक' कॉलम में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम का एक महात्मा तैयार हो गया है। इतने झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है? संजय राउत ने प्रवासी मजदूरों को बस में भेजने के लिए आए पैसों पर सवाल उठाते हुए सोनू सूद को बीजेपी का मुखौटा बताने की कोशिश की थी।

प्रवासियों की मदद से कर रियल हीरो बन गए हैं सोनू सूद

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रील लाइफ हीरो से लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है। सोनू सूद की पूरे देश में तारीफ हो रही है।

विवाद बढ़ने के बाद संजय राउत ने दी थी सफाई

बयान पर विवाद होने के बाद संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा, ''सोनू सूद पर्दे पर अच्छा रोल निभाते हैं और सड़क पर उतर कर भी उन्होंने अच्छा रोल अदा किया। फिल्मी पर्दे पर एक डायरेक्टर होता है वैसे ही इनके पीछे कोई पॉलिटिकल डायरेक्टर हो सकता है।''

चीन से विवाद पर राजनाथ सिंह ने कही ये बातें

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर पिछले महीने से चल रहे विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई बातचीत सकरात्मक रही है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के गौरव को प्रभावित नहीं होने देंगे। बता दें कि शनिवार को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों और इसके एक दिन पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रायल के अधिकारियों की बातचीत हुई थी।

राजनाथ सिंह ने राहुल गाधी पर साधा निशाना

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस प्रमुख निर्णयकर्ता नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी के बिना सत्ता राहुल गांधी का चरित्र है।

Web Title: Instead of lauding, Maharashtra government is criticising film actor Sonu Sood forhis work, says Defence Minister Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे