केंद्र को सलाह देने के बजाय राज्‍य में चिकित्‍सा प्रबंधन पर ध्‍यान दें गहलोत : पूनियां

By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:03 IST2021-04-21T22:03:13+5:302021-04-21T22:03:13+5:30

Instead of advising the center, focus on medical management in the state Gehlot: Pooni | केंद्र को सलाह देने के बजाय राज्‍य में चिकित्‍सा प्रबंधन पर ध्‍यान दें गहलोत : पूनियां

केंद्र को सलाह देने के बजाय राज्‍य में चिकित्‍सा प्रबंधन पर ध्‍यान दें गहलोत : पूनियां

जयपुर, 21 अप्रैल भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनियां ने बुधवार को कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्र को सलाह देने के बजाय राज्‍य में चिकित्‍सा क्षेत्र पर ध्‍यान देना चाहिए।

पूनियां ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने वाले मुख्यमंत्री अपनी हर मांग केंद्र से करते हैं, जो पूरी की जाती है।’’

भाजपा नेता ने कहा, उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ना केवल अपराध को नियंत्रित किया, बल्कि ऑक्सीजन प्लांट को रिकॉर्ड समय में बनवाकर समस्या का भी निदान किया, कुछ ही दिनों में और ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने का भी कार्य उत्तरप्रदेश में तेजी से चल रहा हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार के शानदार प्रबंधन से अशोक गहलोत को भी सीख लेने की जरूरत है, जिससे राज्य में कोरोना का प्रबंधन बेहतर हो सके ।

पूनियां ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष अस्पताल से मास्क चोरी की तरह पुनः गहलोत सरकार ने कोरोना आपदा को अवसर मान लिया है और लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, इनके राज में कभी वैक्सीन चोरी हो रही हैं, तो कभी निविदाएं रद्द की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instead of advising the center, focus on medical management in the state Gehlot: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे