बीएसएफ जम्मू के महानिरीक्षक ने 57वें स्थापना दिवस पर जवानों को प्रेरित किया

By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:16 IST2021-12-01T19:16:21+5:302021-12-01T19:16:21+5:30

Inspector General of BSF Jammu inspires jawans on 57th Raising Day | बीएसएफ जम्मू के महानिरीक्षक ने 57वें स्थापना दिवस पर जवानों को प्रेरित किया

बीएसएफ जम्मू के महानिरीक्षक ने 57वें स्थापना दिवस पर जवानों को प्रेरित किया

जम्मू, एक दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को जम्मू में 57वां स्थापना दिवस मनाया।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने जवानों को नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करने और अमन-चैन बिगाड़ने के दुश्मन के प्रयासों को विफल करने के लिए प्रेरित किया। महानिरीक्षक ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी उपमहानिरीक्षक एसपीएस सब्धु ने कहा कि बीएसएफ के जम्मू सीमांत के अधिकारियों और जवानों ने पलौरा में और जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा राजौरी और पुंछ क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर तैनात सभी बटालियनों में स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक ने बड़ी संख्या में मौजूद बीएसएफ के जवानों का स्वागत किया और उनसे बातचीत की। बीएसएफ कर्मियों और जम्मू बीएसएफ स्कूल के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inspector General of BSF Jammu inspires jawans on 57th Raising Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे