लाइव न्यूज़ :

नारायणमूर्ति ने रतन टाटा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, यह देख सोशल मीडिया हुआ भावुक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: January 29, 2020 23:42 IST

ट्विटर पर एक यूजर मोहम्मद वजीहुल्ला ने लिखा, ''अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सादगी, दर्जा और विनम्रता। इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति रतन टाटा के पैर छूते हैं और बताते हैं कि संस्कृति और मूल्य कुछ ऐसे हैं जिन्हें हम भारतीय कभी नहीं भूलते भले ही हम बूढ़े हो जाएं। वास्तव में ऐतिहासिक।''

Open in App
ठळक मुद्देइन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने एक पुरस्कार समारोह में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।नारायणमूर्ति के इस काम को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के जज्बात छलक रहे हैं।

इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने एक पुरस्कार समारोह में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नारायणमूर्ति के इस काम को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के जज्बात छलक रहे हैं। खुद रतन टाटा भी इसे लेकर भावुक हुए और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने इसका जिक्र किया। रतन टाटा उम्र में नारायणमूर्ति से बड़े हैं। रतन टाटा की उम्र 82 वर्ष है तो नारायणमूर्ति 73 वर्ष के हैं। दो महान हस्तियों के इस बर्ताव पर लोग तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को मुंबई में रतन टाटा को टिकॉन अवार्ड समारोह में जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया। नारायणमूर्ति ने उन्हें सम्मान देकर उनके पैर छू लिए। 

ट्विटर पर एक यूजर मोहम्मद वजीहुल्ला ने लिखा, ''अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सादगी, दर्जा और विनम्रता। इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति रतन टाटा के पैर छूते हैं और बताते हैं कि संस्कृति और मूल्य कुछ ऐसे हैं जिन्हें हम भारतीय कभी नहीं भूलते भले ही हम बूढ़े हो जाएं। वास्तव में ऐतिहासिक।''

गजेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ''विनम्रता भक्ति का सबसे ऊंचा रूप है। इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने रतन टाटा के पैर छूते हुए दिखाया कि स्थिति की तुलना में सम्मान अधिक महत्वपूर्ण है..।''

बता दें कि सम्मान समारोह के मौके पर रतन टाटा ने स्टार्टअप कंपनियों को चेताते हुए कहा कि निवेशक के पैसों को धुएं में उड़ाने वाले स्टार्टअप को दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। टाटा ने स्वयं भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि पुराने व्यवसायों में कमी आएगी जबकि युवा संस्थापकों की नवोन्मेषी कंपनियां भारतीय उद्योग जगत का भविष्य तय करेगी। 

टाटा का यह बयान ऐसे समय आया है जब कई स्टार्टअप कंपनियों पर निवेशकों का ‘बर्बाद’ करने का आरोप लग रहा है। 

निवेशकों ने बेहतर भविष्य की आशा में इन कंपनियों में पैसा लगाया है जबकि यह कंपनियां लगातार घाटे में चल रही हैं। 

आरोप है कि ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट जब अपने शीर्ष पर थी तो वह हर माह 15 करोड़ डॉलर फूंक रही थी। टाटा ने कहा, ‘‘हमारे सामने एसी स्टार्टअप कंपनियां भी हो सकतीं हैं जो हमारा ध्यान खीचेंगी, पैसा जुटायेंगी और गायब हो जाएंगी। लेकिन ऐसी कंपनियों को दूसरा और तीसरा मौका नहीं मिलेगा।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

टॅग्स :रतन टाटाइंफोसिसटाटा संसवायरल कंटेंटवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी