पुंछ में एलओसी पर पकड़ा गया घुसपैठिया, इंटरनेशनल बार्डर पर बरामद हुए हथियार व गोला बारूद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 22, 2024 12:06 IST2024-09-22T12:05:01+5:302024-09-22T12:06:14+5:30

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

Infiltrator caught on LoC in Poonch arms and ammunition recovered on International Border | पुंछ में एलओसी पर पकड़ा गया घुसपैठिया, इंटरनेशनल बार्डर पर बरामद हुए हथियार व गोला बारूद

इंटरनेशनल बार्डर पर बरामद हुए हथियार व गोला बारूद

Highlights सेना के जवानों ने 35 वर्षीय एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कियापुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशभारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

जम्‍मू:  जम्‍मू कश्‍मीर में पुंछ जिले में एलओसी पर एक पाकिस्‍तानी घुसपैठिए को पकड़ा गया है जबकि जम्‍मू सेक्‍टर में इंटरनेशनल बार्डर पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाते हुए बीएसएफ के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सेना के जवानों ने 35 वर्षीय एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को तड़के सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश करते समय जवानों ने रोक लिया और हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार घुसपैठिए से सेना अग्रिम स्थान पर पूछताछ कर रही है ताकि भारत में घुसने के उसके प्रयास के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। 

इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे की आड़ में बाड़ के पास एक घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। 

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह इलाके की गहन तलाशी ली गई, जिसमें एक एके राइफल, दो मैगजीन, 17 राउंड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 20 राउंड बरामद किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की हरकत को देखते हुए बीएसएफ ने लाइट मशीन गन से कुछ राउंड फायरिंग की। 

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक पाकिस्तान निर्मित बैग, एक सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया।

Web Title: Infiltrator caught on LoC in Poonch arms and ammunition recovered on International Border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे