मध्य प्रदेश: MLA गोलू शुक्ला की बस ने मारी बाइक को टक्कर, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग
By मुकेश मिश्रा | Updated: January 14, 2026 12:23 IST2026-01-14T12:23:36+5:302026-01-14T12:23:40+5:30
Madhya Pradesh: घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जबकि बस को क्रेन की मदद से थाने ले जाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश: MLA गोलू शुक्ला की बस ने मारी बाइक को टक्कर, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग
Madhya Pradesh: तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर इलाके में बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि कुशवाह नगर निवासी युवक रोज की तरह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
आग से बस का अगला हिस्सा जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जबकि बस को क्रेन की मदद से थाने ले जाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी ट्रेवल्स की बसों से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोगों की जान जा चुकी है।एसीपी विनोद दीक्षित के अनुसार, “घटना की जांच की जा रही है। आगजनी की पुष्टि नहीं हुई है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”