देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’’ में भी अव्वल

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:12 IST2021-03-04T18:12:36+5:302021-03-04T18:12:36+5:30

Indore, the cleanest city in the country, also topped the "Municipal Performance Index" | देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’’ में भी अव्वल

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’’ में भी अव्वल

इंदौर (मध्य प्रदेश), चार मार्च देश के ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020’’ में इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की एक आला अधिकारी ने इस कामयाबी का श्रेय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने को दिया है।

आईएमसी की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर के शीर्ष स्थान हासिल करने से हमारा हौसला बढ़ा है और हम बेहतर काम के लिए प्रेरित हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कई अहम परियोजनाएं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों को अलग-अलग सेवाओं की सुविधाजनक आपूर्ति की दिशा में भी हमने अच्छा काम किया है। नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक की स्पर्धा में हमें इन कारकों का फायदा मिला।’’

गौरतलब है कि आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ‘‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020’’ की बृहस्पतिवार को घोषित अंतिम रैंकिंग में इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में देशभर में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस श्रेणी में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान भोपाल ने हासिल किया।

ये नतीजे ऐसे समय घोषित किए गए हैं, जब लगातार चार बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम कर चुका इंदौर वर्ष 2021 के आसन्न स्वच्छता सर्वेक्षण में जीत के इस सिलसिले को कायम रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है।

इंदौर, केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान देश भर में अव्वल रहा था। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर की मौजूदा आबादी 30 लाख से ज्यादा आंकी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indore, the cleanest city in the country, also topped the "Municipal Performance Index"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे