कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये जम्मू कश्मीर में इंडोर खेल गतिविधियां अस्थायी तौर पर निलंबित
By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:47 IST2021-04-06T21:47:10+5:302021-04-06T21:47:10+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये जम्मू कश्मीर में इंडोर खेल गतिविधियां अस्थायी तौर पर निलंबित
जम्मू, छह अप्रैल जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये सभी इंडोर खेल गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया है।
प्रदेश के युवा मामलों एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि युवा खिलाड़ियों के संक्रमित होने की संभावना बढ गयी है क्योंकि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण खेलने के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमण के प्रसार की आशंका अधिक है।
इसमें कहा गया है, ‘‘इसलिये संपर्क होने वाले सभी खेल जैसे मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो कराटे, कबड्डी, खो-खो, और वुशू समेत इस प्रकृति के अन्य खेल आयोजनकों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित किये जाने का आदेश दिया जाता है।’’
आदेश में यह भी कहा गया है कि अन्य खेल गतिविधियां केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित की जा सकती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।