देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी को 1971 के युद्ध की वर्षगांठ पर भुला दिया गया:राहुल

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:19 IST2021-12-16T22:19:01+5:302021-12-16T22:19:01+5:30

Indira Gandhi, who took 32 bullets for the country, was forgotten on the anniversary of the 1971 war: Rahul | देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी को 1971 के युद्ध की वर्षगांठ पर भुला दिया गया:राहुल

देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी को 1971 के युद्ध की वर्षगांठ पर भुला दिया गया:राहुल

देहरादून, 16 दिसंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बांग्लादेश निर्माण के लिए भारत की पाकिस्तान पर विजय के 50 साल पूरे होने के मौके पर हुए समारोह में भुला दिया गया।

यहां परेड ग्राउंड में एक जनसभा के दौरान गांधी ने कहा कि भारत की पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर आज दिल्ली में एक समारोह हुआ, जिसमें देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली इंदिरा गांधी का नाम निमंत्रण पत्र पर भी नहीं आया।

हालांकि, उन्होंने कहा, '' मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, नाम हो या न हो। मैं जानता हूं कि इंदिरा गांधी जी ने इस देश को अपना खून दिया। मुझे समझाने की कोई जरूरत नहीं है।''

उन्होंने कहा कि 1971 में मात्र 13 दिनों में मिली विजय का श्रेय केवल सेना या राजनीतिक नेतृत्व को ही नहीं दिया जा सकता बल्कि एकजुट खड़े हुए पूरे भारत की जनता को जाता है। उन्होंने कहा कि ​भारत के हर घर ने पाकिस्तान को एक साथ हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indira Gandhi, who took 32 bullets for the country, was forgotten on the anniversary of the 1971 war: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे