इंदिरा गांधी और राजकुमारी अमृत कौर टाइम पत्रिका की ‘ 100 वुमन ऑफ द ईयर’ की सूची में शामिल, पढ़ें क्या लिखा

By भाषा | Published: March 6, 2020 06:09 AM2020-03-06T06:09:14+5:302020-03-06T06:09:14+5:30

टाइम ने कौर को 1947 और गांधी को 1976 के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया है। प्रकाशन ने इसके लिये विशेष कवर बनाया है।

Indira Gandhi & Rajkumari Amrit Kaur included in Time magazine list of '100 Women of the Year' | इंदिरा गांधी और राजकुमारी अमृत कौर टाइम पत्रिका की ‘ 100 वुमन ऑफ द ईयर’ की सूची में शामिल, पढ़ें क्या लिखा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फाइल फोटो।

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को टाइम पत्रिका ने पिछले शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। टाइम ने कौर को 1947 और गांधी को 1976 के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया है। प्रकाशन ने इसके लिये विशेष कवर बनाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को टाइम पत्रिका ने पिछली शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है।

टाइम ने कौर को 1947 और गांधी को 1976 के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया है। प्रकाशन ने इसके लिये विशेष कवर बनाया है।

टाइम ने गांधी के परिचय में लिखा है कि ‘भारत की साम्राज्ञी’ 1976 में भारत की बड़ी अधिनायकवादी बन गई थीं।

वहीं, कौर के परिचय में बताया गया है कि युवा राजकुमारी ऑक्सफोर्ड में पढ़ने के बाद 1918 में भारत लौटीं और शीघ्र महात्मा गांधी की शिक्षा से बेहद प्रभावित हो जाती हैं।

कौर का जन्म कपूरथला के शाही परिवार में हुआ था। उन्होंने भारत को औपनिवेशिक बेड़ियों से आजाद कराने के लिए संघर्ष किया।

‘वुमन ऑफ द ईयर’ शुरू करने का कारण बताते हुए टाइम ने कहा कि 72 वर्षों तक मैन ऑफ द ईयर दिया गया जो कि हमेशा कोई न कोई मर्द होता था। 1999 में लैंगिक रूप से संवदेनशील बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द ईयर’ को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ किया गया।

पत्रिका ने कहा कि अब 100 वुमन ऑफ द ईयर के साथ उन महिलाओं को जगह दी जा रही है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया गया था।

Web Title: Indira Gandhi & Rajkumari Amrit Kaur included in Time magazine list of '100 Women of the Year'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे