स्वदेश निर्मित इंटसेप्टर नौका भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल हुई

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:17 IST2020-12-15T22:17:48+5:302020-12-15T22:17:48+5:30

Indigenously built interceptor boat joins Indian Coast Guard fleet | स्वदेश निर्मित इंटसेप्टर नौका भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल हुई

स्वदेश निर्मित इंटसेप्टर नौका भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल हुई

सूरत, 15 दिसंबर स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर (शत्रु को पकड़ने वाली) नौका सूरत जिले के हजीरा में मंगलवार को एक कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल के बेड़े में शामिल हुई।

एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार लार्सन एंड टर्बों ने अपने हजीरा संयंत्र में सी-454 नामक इस नौका को तैयार किया और अब यह गुजरात से आईसीजी के कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के नियंत्रण में परिचालित होगा।

आईसीजी कमांडर (एनडब्ल्यू) महानिरीक्षक राकेल पाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने आईसीजी के बेड़े में इसे शामिल किया।

विज्ञप्ति के अनुसार उथले पानी में 45 नॉट की रफ्तार से परिचालन में समर्थ यह नौका गश्ती बढ़ाएगी और घुसपैठ, तस्करी एवं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर अवैध मत्स्यिकी जैसी गतिविधियों को रोकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indigenously built interceptor boat joins Indian Coast Guard fleet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे