आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतारा गया स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 03:01 PM2020-01-11T15:01:11+5:302020-01-11T15:01:11+5:30

नौसेना का स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान( LCA) को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है। यह पहली बार है जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई गई है।

Indigenous light fighter aircraft successfully launched on INS Vikramaditya | आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतारा गया स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान

आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतारा गया स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान

Highlights स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान( LCA) को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है।आइएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करने को  बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

समचार एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नौसेना का स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है। यह पहली बार है जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई गई है।


एलसीए विमान को विमान वाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करने को  बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।  नौसेना ने के लिए तैयार किया गया यह देश पहला ऐसा विमान है। जिसने आइएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है। नौसेना शामिल किए जाने की दिशा में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रही है।

स्वेदेशी हल्के लड़ाकू विमान को आइएनएस विक्रमादित्य विमानवाहक पोत पर उतारने की कोशिश चल रही थी। जिसके बाद आज एलसीए विमान को विमानवाहक पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया है। किसी लड़ाकू विमान को कम जगह में उतारना काफी मुश्किल होता है।

एलसीए विमान का डैनों का आकार डेल्टा की तरह किया गया होता है। जिसके चलते इसका डिजाइन त्रिभुज की तरह लगता है। इनके  विंग एरिया 38.4 वर्गमीटर और वजन 5,680 किलोग्राम है। ये विमान लगभग 9,500 किलोग्राम भार ले जाना में सक्षम होते हैं। साथ ही इसमें 800 लीटर के पांच  टैंक बाहर से भी जोड़े जा सकते हैं। जिससे की ईंधन लेने के लिए जल्दी उतरना नहीं पड़ेगा। इन विमानों की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर होती है। एलसीए विमान की खासियतों के कारण दक्षिण पूर्व एशिया के बहुत से देशों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी।

Web Title: Indigenous light fighter aircraft successfully launched on INS Vikramaditya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे