भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 6761 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ो के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6761 हो गी है, जिसमें से 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 516 लोग ठीक या माइग्रेट हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अभी 6039 सक्रिय मामले हैं।
दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।