भारत का सुरक्षा दृष्टिकोण यथार्थवाद और विनम्रता पर आधारित होना चाहिए : मनीष तिवारी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:51 IST2021-12-28T22:51:27+5:302021-12-28T22:51:27+5:30

India's security approach should be based on realism and humility: Manish Tewari | भारत का सुरक्षा दृष्टिकोण यथार्थवाद और विनम्रता पर आधारित होना चाहिए : मनीष तिवारी

भारत का सुरक्षा दृष्टिकोण यथार्थवाद और विनम्रता पर आधारित होना चाहिए : मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 28 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि भारत का सुरक्षा दृष्टिकोण यथार्थवाद और विनम्रता पर आधारित होनी चाहिए।

आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ने यहां अपनी पुस्तक '10 फ्लैशप्वाइंट्स 20 ईयर्स' के विमोचन के बाद कहा, ''आप या तो अपना रक्षा बजट बढ़ाइये अथवा सुरक्षा संबंधी जोखिम को कम करिये।''

मीडिया को जारी एक बयान के मुताबिक, पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक ने पुस्तक का विमोचन किया, जिसका प्रकाशन रूपा पब्लिकेशन ने किया है।

रणनीतिक मामलों के जानकार पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो भारत एक गंभीर स्थिति में था। तिवारी ने कहा कि चीन के साथ इस मुद्दे को सुलझाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह यथार्थवाद की भावना और विनम्रता के साथ किया जा सकता है, न कि युद्ध-प्रियता की भावना से।

बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान जनरल मलिक ने चीन को भारत की तुलना में सैन्य शक्ति के अलावा आर्थिक शक्ति में अधिक मजबूत करार देते हुए कहा कि चीन की हमेशा ''खराब नीयत'' रही है, ऐसे में भारत को सदैव सतर्क रहने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's security approach should be based on realism and humility: Manish Tewari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे