तंजावुर में खुला भारत का पहला खाद्य संग्रहालय

By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:50 IST2021-11-15T17:50:46+5:302021-11-15T17:50:46+5:30

India's first food museum opens in Thanjavur | तंजावुर में खुला भारत का पहला खाद्य संग्रहालय

तंजावुर में खुला भारत का पहला खाद्य संग्रहालय

तंजावुर (तमिलनाडु), 15 नवंबर वाणिज्य, उद्योग, खाद्य और जन आपूर्ति मामलों के केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को देश के पहले खाद्य संग्रहालय का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कृषि निर्यातकों में भारत अभी पांचवें नंबर पर है तथा अभी इसे और बेहतर बनाना है।

वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने के मकसद से किसानों के उत्पाद को दुनिया तक पहुंचाने के लिए गुणवत्ता और उत्पादकता के महत्व को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘कृषि उत्पादों के निर्यात के संदर्भ में फिलहाल हम दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं। और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

दिल्ली से संग्रहालय का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद गोयल ने कहा, ‘‘दुनिया भर के बेहतर तरीके अपना कर रही हम अपनी प्रक्रिया सुधार सकते हैं, प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं, बेकार के खर्च कम कर सकते हैं और किसानों तथा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा सकते हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करते रहेंगे। इस मिशन में सरकार किसानों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने का काम कर रही है।’’

खाद्य संग्रहालय के संदर्भ में गोयल ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत में खाद्य सुरक्षा की कहानी को दर्शाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's first food museum opens in Thanjavur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे