Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए 76472 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख के पार

By सुमित राय | Published: August 29, 2020 09:53 AM2020-08-29T09:53:28+5:302020-08-29T10:44:55+5:30

भारत में कोविड-19 का कुल मामला 34 लाख 63 हजार 973 पहुंच गया, जिसमें से 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं।

India's COVID19 case tally crosses 34 lakh mark with a spike of 76472 new cases in 24 hours | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए 76472 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख के पार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76472 नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोविड-19 के कुल मामले 34 लाख 63 हजार 973 हो गए हैं।देश में अब तक 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के 7 लाख 52 हजार 424 एक्टिव मौजूद हैं।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 76472 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1021 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 62 हजार के पार चला गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "देश में पिछले 24 घंटे में 76472 नए मामले सामने आए और 1021 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोविड-19 का कुल मामला 34 लाख 63 हजार 973 पहुंच गया, जिसमें से 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें 62 हजार 550 मौतें और 7 लाख 52 हजार 424 एक्टिव मामले भी शामिल हैं।"

भारत में अब तक हो चुकी है 4 करोड़ नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने शनिवार को बताया कि भारत में 28 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4 करोड़ 4 लाख 6 हजार 409 नमूनों की जांच की गई है। आईसीएमआर ने बताया कि कल (शुक्रवार) देश में 9 लाख 28 हजार 761 नमूनों की जांच की गई।

भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 76.47 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 76.47 है, जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की दर 21.72 प्रतिशत मौजूद है।

Web Title: India's COVID19 case tally crosses 34 lakh mark with a spike of 76472 new cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे