Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हुए 49391, अब तक 1694 लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: May 6, 2020 08:43 PM2020-05-06T20:43:39+5:302020-05-06T20:43:39+5:30

देशभर में कोरोना वायरस से 49391 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अब तक 1694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

India's coronavirus COVID-19 count reaches 49391 and deaths at 1694 | Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हुए 49391, अब तक 1694 लोगों की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 49391 हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,958 नये मामले सामने आये हैं।देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 126 और लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 126 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़ कर 1,694 हो गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 49,391 हो गये हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,958 नये मामले सामने आये हैं।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने मंगलवार शाम कहा था कि मामलों की राष्ट्रव्यापी स्थिति इसकी वेबसाइट पर दिन में सिर्फ एक बार, सुबह में अपडेट की जाएगी। अब तक यह दिन में दो बार की जाती रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में 1,457 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक कुल 14,183 लोग इस रोग से उबर चुके हैं। मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 28.72 प्रतिशत है।’’

अधिकारी ने कहा कि अभी 33,514 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों इलाज चल रहा है और एक मरीज देश से जा चुका है। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से गुजरात में 49, महाराष्ट्र में 34, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब एवं तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

देश में कोविड-19 से हुई कुल 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है।

कर्नाटक में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। केरल और बिहार में चार-चार मरीजों की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बुधवार सुबह अद्यतन किये गये मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,717 हो गए हैं और पंजाब में 1,451 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 1,344 लोग संक्रमित पाए गए हैं।। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,096, जम्मू-कश्मीर में 741, कर्नाटक में 671, हरियाणा में 548 और बिहार में 536 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस के 502 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 175 मामले हैं। झारखंड में 125 और चंडीगढ़ में 111 लोग संक्रमित हुए हैं।

उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम में 43 और हिमाचल प्रदेश में 42 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं। त्रिपुरा में 43, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादरा एवं नगर हवेली तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘राज्यवार आंकड़ों के और अधिक सत्यापित किये जाने और मिलान किये जाने की जरूरत है।’’

Web Title: India's coronavirus COVID-19 count reaches 49391 and deaths at 1694

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे