भारतीय, हैती की गैर-जरुरी यात्राएं न करें: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:07 IST2019-12-03T06:07:54+5:302019-12-03T06:07:54+5:30

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस परामर्श में कहा गया है कि हथियार के बल पर लूट और रात में सुनसान इलाकों में घटी कई हिंसात्मक घटनाओं की खबरें मिल रही हैं जिससे पता चलता है कि हैती की सुरक्षा की स्थिति खराब हो गयी है।

Indians should not undertake non-urgent trips to Haiti: External Affairs Ministry | भारतीय, हैती की गैर-जरुरी यात्राएं न करें: विदेश मंत्रालय

भारतीय, हैती की गैर-जरुरी यात्राएं न करें: विदेश मंत्रालय

 भारत सरकार ने सोमवार को कैरेबियाई देश हैती में बिगड़ती हुई सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक यात्रा परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक हैती में गैर-जरुरी यात्राएं करने से बचें।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस परामर्श में कहा गया है कि हथियार के बल पर लूट और रात में सुनसान इलाकों में घटी कई हिंसात्मक घटनाओं की खबरें मिल रही हैं जिससे पता चलता है कि हैती की सुरक्षा की स्थिति खराब हो गयी है।

भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वर्तमान में वह हैती की गैर-जरुरी यात्रा करने से बचें। इसमें कहा गया है, “अतिआवश्यक या आपातकालीन स्थिति में यात्रा करने वाले भारतीय किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हवाना(वर्तमान में हैती में) स्थित भारतीय दूतावास में संपर्क कर सकते हैं। भारतीय दूतावास के हैल्पलाइन नंबर मिशन की वेबसाईट पर उपलब्ध है।”

Web Title: Indians should not undertake non-urgent trips to Haiti: External Affairs Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे