टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूरा देश आज उनपर गर्व कर रहा है । इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय महिला हॉकी की पूरी टीम से बात की और उन्हें बधाई देते हुए ढांढस बंधाया । पीएम मोदी से बात करते हुए खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगे । इस दौरान पीएम ने टीम की हौसलाअफजाई की और कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है । आपने हॉकी को पुनर्जीवित कर दिया है ।
पीएम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला
दो मिनट 48 सेकेंड की बातचीत में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का ढांढस बंधाया । उन्होंने कहा आप सभी को नमस्कार...नमस्ते नमस्ते सर ! देखिए आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं । आपने इतना पसीना बहाया,इतना पसीना बहाया । सब कुछ छोड़छाड़ कर आप साधना कर रहे थे । आपका पसीना पदक नहीं ला सका मगर आपका पसीना करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया । आपके सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता हूं । निराश बिल्कुल नहीं होना है । अच्छा मैं देख रहा था कि नवनीत कि आंख पर कुछ चोट आई है । टीम इंडिया के कप्तान ने जवाब दिया हां जी कल उसको चोट आई थी । उसको 4 टांके लगे हैं । आपको तो कोई तकलीफ नहीं आई । वंदना आप सब ने तो बहुत बढ़िया किया । सलीमा ने तो कमाल कर दिया । टीम ने जवाब दिया थैंक यू सो मच सर । देखिए आप सब को निराश नहीं होना है । देश को आज आप पर गर्व है । बिल्कुल निराश नहीं होना है । हॉकी भारत की पहचान है । इतने दशकों के बाद भारत में हॉकी पुनर्जीवित हो रही है और आप लोगों की मेहनत की वजह से हो रही है । इस दौरान प्रधानमंत्री ने महिला टीम के कोच से भी बात की और उन्हें भी बधाई दी।
आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज लोगों ने टीम को बधाई दी । प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं । विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है । जीत के प्रति जो ललक दिखाई है । वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके देश के हर नागरिक का दिल जीत लिया है । हम सभी को आप पर गर्व है ।
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में लगातार तीन हार से अपना अभियान शुरू करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया । पिछले 8 मैच में इस टीम ने दुनिया को दिखा दे दिया कि हम आसानी से हार नहीं मानेंगे और पूर्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया । वे ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हार गए लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने कड़ा मुकाबला किया लेकिन शायद कभी-कभी बस आपका दिन नहीं होता है ।