इस राज्य में जेल में बिकेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार कर रही है अनोखा प्रयोग
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 14:04 IST2017-12-13T16:40:51+5:302017-12-14T14:04:56+5:30
इस राज्य में पहले ही जेलों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट और कपड़े बनाने के कारखाने चल रहे हैं जिन्हें देखने आम नागरिक भी जा सकते हैं।

इस राज्य में जेल में बिकेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार कर रही है अनोखा प्रयोग
जेल सुधार के मामले में भारत के कमोबेश सभी राज्यों की स्थिति चिंताजनक है लेकिन एक राज्य ऐसा है जो इस दिशा में उल्लेखनीय पहल करने जा रहा है। भारत का सर्वाधिक साक्षर प्रदेश केरल अब जेल में पे्ट्रोल और डीजल बिक्री की व्यवस्था करेगा। केरल के उद्योग मंत्री एसी मोईदीन ने मीडिया को बताया था कि इसकी पूरी तैयारी राज्य सरकार कर चुकी है।
मलयालम मनोरमा की खबर के अनुसार केरल की वामपंथी सरकार विय्यूर, कन्नूर और पूजापुर के सेंट्रल जेलों में पेट्रोल और डीजल पंप खोलेगी। इनके अलावा केरल सरकार चीमेनी और नेट्टूकालासरी स्थिति ओपेन जेलों में भी सरकार पेट्रोल पंप खोलेगी। माना जा रहा है कि कैदियों को इन पेट्रोल पंपों पर छोटे-मोटे कारोबार की इजाजत दी जाएगी। केरल में पहले से ही विभिन्न जेलों में रेस्तरां, हैंडीक्राफ्ट यूनिट और सब्जी की खेती इत्यादि हो रही है।
केरल सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के लिए रोजगार के अन्य साधन उपलब्ध कराने के लिए एक अध्ययन कराने का आदेश दिया है। उद्योग मंत्री ने मीडिया से कहा कि खेल मंत्रालय के साथ मिलकर वो कैदियों के खिलाड़ी बनाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। केरल सरकार आम नागरिकों को जेल का जीवन देखने का भी मौका दे रही है। जेल के अंदर चलने वाले कपड़े के कारखाने और फूड प्रोसेसिंग यूनिट का बाहरी लोग भी दौरा कर सकते हैं। मंत्री ने दावा किया कि जेल में फल और सब्जी की खेती शुरू करने के बाद वहां का माहौल काफी बदल गया है।