लाइव न्यूज़ :

भारतीय रेलवे आज दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के आइसोलेशन के लिए 200 और डिब्बे करेगा तैनात

By भाषा | Updated: June 16, 2020 05:22 IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़कर 42,829 हो गए। वहीं, दिल्ली में मृतकों की संख्या 1,400 हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देइसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए तैनात डिब्बों की कुल संख्या 250 हो जाएगी। आज 180 डिब्बे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर और 20 डिब्बे राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे।भारतीय रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने निगरानी के लिए दिल्ली सरकार के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया है।

नयी दिल्ली: रेलवे दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए पृथक-वास की खातिर मंगलवार को 200 और डिब्बे तैनात करेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे डिब्बों की कुल संख्या 250 हो जाएगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद रेलवे ने सोमवार को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 40 ऐसे डिब्बे तैनात किए थे, जहां पहले से ही 10 ऐसे डिब्बे थे।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 180 डिब्बे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर और 20 डिब्बे राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे। रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली सरकार के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया है जो राजधानी को दिए गए 500 कोविड डिब्बों की तैनाती के लिए स्थानों की पहचान करेगी।

दिल्ली में सोमवार को 1647 कोरोना के मामले सामने आए-

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यहां 1,647 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 42,829 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 1,400 हो गई। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने सोमवार को कहा कि प्रत्येक कोविड देखभाल केंद्र राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में होगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही 31 मई को दिल्ली के शकूरबस्ती में 10 डिब्बे तैनात किए हैं और कल 40 और डिब्बे लगाए गए।

इसलिए 800 बेड वाले 50 डिब्बे तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 500 कोच तैनात किए जाने हैं और हम स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यादव ने कहा कि एक संयुक्त टीम इस पर काम कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के लिए एक टीम के रूप में काम करना है।

यादव ने यह भी कहा कि प्रत्येक कोविड देखभाल केंद्र को निकटतम अस्पताल से जोड़ा जाएगा ताकि किसी आपात स्थिति में मरीजों को जल्दी वहां ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे ने प्रत्येक राज्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो स्थानीय सरकार के साथ समन्वय करेंगे। प्रत्येक डिब्बे में 16 बेड हैं।  

टॅग्स :भारतीय रेलदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारत“छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”, छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन को यूनेस्को ने सराहा

क्राइम अलर्टरात 11 बजे मर्डर, छोटे बच्चे में इतना गुस्सा?, दो नाबालिगों के साथ कहासुनी, 18 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक विशाल की छाती के ऊपरी बाएं और दाएं हिस्से और हाथ पर चाकू से वारकर मारा

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतLionel Messi's India Tour 2025: राजनीति नहीं, समुचित उपाय से थमेंगे मैदानों पर हादसे और हंगामे

भारतDelhi Air Pollution: 11वीं तक सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम; दिल्ली में GRAP-4 हुआ लागू

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल