दिल्ली से चली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी थ्री बोगी में जमकर मारपीट, चले लात-घूंसे, जानिए क्या था पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2020 11:55 IST2020-11-02T11:54:45+5:302020-11-02T11:55:07+5:30

Indian Railways News: दिल्ली से बिहार जा रही सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मोतिहारी में हुई। बाद में ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका।

Indian Railways ruckus in Saptakranti super fast express coming from Delhi to Bihar in AC three bogey | दिल्ली से चली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी थ्री बोगी में जमकर मारपीट, चले लात-घूंसे, जानिए क्या था पूरा मामला

दिल्ली से चली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में मारपीट (फाइल फोटो)

Highlightsसप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी थ्री बोगी में मारपीट और हंगामाट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद आरपीएफ- जीआरपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हो सका

दिल्ली से बिहार की ओर से रवाना हुई सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में रविवार को एक बोगी में उस समय अफरातफरी बच गई जब पारिवारिक विवाद के कारण मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बोगी में खूब हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ।

इससे यात्र करने वाले अन्य लोगों को भी काफी परेशानी हुई। झगड़े की शुरुआत मोतिहारी से शुरू हुई और मोतीपुर तक मारपीट जारी रहा। बाद में ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद आरपीएफ- जीआरपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हो सका।

रेलवे बोर्ड को ट्वीट के बाद मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार ये लड़ाई दो आपसी रिश्तेदारों के बीच की थी। दरअसल, ट्रेन से मां, बेटी और बेटा ब्रह्मापुरा आ रहे थे। वे नोएडा में रहते हैं। इनकी एसी थ्री बोगी की सीट थी। ट्रेन जैसे ही मोतिहारी पहुंची, एक महिला रिश्तेदार दो-तीन लोगों के साथ ट्रेन में चढ़ गई और दिल्ली से आ रहे इनलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

इसी मारपीट के दौरान दिल्ली से आ रही महिला के बेटे के आंख और सिर में चोट लगी। आसपास के लोगों ने इस दौरान मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इसके बाद बेटे ने रेलवे बोर्ड को ट्वीट कर दिया। शिकायत मिलते ही रेलवे बोर्ड से लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन तक हड़कंप मच गया। ट्रेन जब मुजफ्फरपुर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने बोगी को घेर लिया और पूरा हाल जाना।

दोनों परिवार दूर के रिश्तेदार

पूछताछ में ये पता चला कि दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। इसके बाद जीआरपी ने पीड़ित परिवार से एफआईआर दर्ज कराने को कहा। हालांकि परिवार ने इससे मना कर दिया। इसके बाद आपसी बातचीत से मामला शांत हो सका। मारपीट करने वालों में दो लोग मोतीपुर में ही उतर गए थे जबकि एक मुजफ्फरपुर तक आया।

Web Title: Indian Railways ruckus in Saptakranti super fast express coming from Delhi to Bihar in AC three bogey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे