भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर किया बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को देनी होगी ये नई जानकारी

By अनुराग आनंद | Published: June 5, 2020 01:51 PM2020-06-05T13:51:30+5:302020-06-05T13:51:30+5:30

भारतीय रेलवे ने सोमवार से पीआरएस के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर दिया है।

indian Railways made changes in the reservation system, now some more new information will have to be given | भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर किया बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को देनी होगी ये नई जानकारी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअब स्टेशनों पर रिजर्वेशन कराने के लिए आने वाले लोगों को गंतव्य से जुड़ी और जानकारी देनी होगी।अब रिजर्वेशन कराते समय उस मोबाईल का नंबर बताना होगा, जो मोबाईल लेकर आप यात्रा करेंगे।

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से 1 जून से 200 ट्रेन देश भर में चलने लगी है। भारतीय रेलवे ने पहले यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया था। लेकिन, अब ऑफलाइन रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) सॉफ्टवेयर में कई अहम बदलाव किए हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अब लोगों को रिजर्वेशन कराते समय उस मोबाईल का नंबर बताना होगा, जो मोबाईल लेकर आप यात्रा करेंगे। इसके अलावा आपको अपने घर, गली, मोहल्लला और यहां तक की मकान नंबर भी बताना होगा। 

हिंदुस्तान के मुताबिक, सोमवार से पीआरएस के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर दिया है। अब स्टेशनों पर रिजर्वेशन कराने के लिए आने वाले लोगों को गंतव्य से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे के साथ साझा करनी पड़ेगी। 

ये नई जानकारी देनी होगी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यात्रियों को रिजर्वेशन फॉर्म में अब वही मोबाइल नंबर देना होगा, जिसे लेकर वह यात्रा करेगा। इसके साथ उसे डेस्टिनेशन स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी काउंटर पर बैठे क्लर्क को बतानी होगी। इसमें उसे मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य और उस शहर में जाने की वजह बतानी होगी। 

दिल्ली में कोरोना को हराने के लिए रेलवे ने की आइसोलेशन कोच की ट्रेन तैयार
दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के मरीज़ों के लिए 160 बेड के आइसोलेशन कोच की ट्रेन तैयार रखी गई है। उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, इसके साथ दिल्ली सरकार का एक अस्पताल भी नामित रहेगा,अगर मरीज़ अगली स्टेज में जाता है तो उसे वहां रेफर किया जाएगा।

रेलवे मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यहां पर हल्के, बहुत हल्के और एसिप्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) पॉजिटिव मरीज आ सकते हैं जिन्हें दिल्ली सरकार शिफ्ट करेगी। हमारे पास 10 कोच है हर कोच में 16 बेड हैं। कुल 160 मरीज़ यहां रखे जाएंगे। हर कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है।

 

Read in English

Web Title: indian Railways made changes in the reservation system, now some more new information will have to be given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे