Indian Railways: रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कैंसल किया टिकट तो भी वापस मिलता है पूरा पैसा, जानिए कैसे

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2022 15:01 IST2022-03-23T14:57:04+5:302022-03-23T15:01:16+5:30

Indian Railways News: आखिरी लम्हों में टिकट कैंसल करने के बावजूद आप रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे इसके लिए विकल्प देता है। हालांकि इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करनी पड़ती है।

Indian Railways: Even after preparation of reservation chart, money may get refund on canceled ticket, know details | Indian Railways: रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कैंसल किया टिकट तो भी वापस मिलता है पूरा पैसा, जानिए कैसे

चार्ट बनने के बाद कैंसल किया टिकट तो भी वापस मिल सकता है पूरा पैसा (फाइल फोटो)

Indian Railways: भारत में रेल यात्रा दूरी का यात्रा का सबसे अहम जरिया है। ऐसे में अक्सर आजकर लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराते हैं। ये सुविधाजनक भी है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आखिरी लम्हों में यात्रा को रद्द करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आपका बुकिंग का पैसा रिफंड नहीं होता तो आप गलत हैं।

दरअसल किसी इमरजेंसी के चलते चार्ट बनने के बाद भी अगर आप टिकट को कैंसल करते हैं तो भी टिकट का रिफंड मिल सकता है। इंडियन रेलवे के अनुसार आपके पास चार्ट बनने के बाद भी रिफंड के लिए दावा करने का विकल्प है। यही नहीं कुछ मामलों में आप आंशिक यात्रा के बाद भी टिकट कैंसल कर रिफंड का दावा कर सकते हैं।

Indian Railways: चार्ट बनने बाद भी कैंसल टिकट पर कैसे लें रिफंड

रेलवे के नियम के अनुसाक चार्ट बनने या आखिरी लम्हों में टिकट कैंसल करने पर रिफंड का दावा करने के लिए आपको टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (TDR) जमा करना होता है। ये ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन टीडीआर कैसे फाइल करें, इसका तरीका भी बेहद आसान है।

सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर My Account का ऑप्शन दिखेगा। इसमें ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक कीजिए। अब यहां पर आपको TDR फाइल का विकल्प नजर जाएगा।

यहां आपको आपको अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा। फिर टिकट कैंसल करते हुए रिफंड के दावे की वजह बतानी होगी। असल में रेलवे कुछ शर्तों के साथ जैसे ट्रेन का आपके बोर्डिंग स्टेशन पर तीन घंटे से ज्यादा लेट होना सहित कुछ और कारणो पर टिकट कैंसल करने पर पैसे का भुगतान करता है।

टीडीआर फाइल करने के आखिरी चरण में आपको बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP डाल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब PNR को वेरिफाई करने और रद्द टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह सबकुछ करने पर आपको स्क्रीन पर रिफंड की राशि दिखाई दे जाएगी।

हालांकि रिफंड में कुछ समय लग सकता है। रेलवे आपके दावों की जांच करता है। सही पाए जाने पर पैसे लौटाए जाते हैं। अगर आपने गलत जानकारी दी तो रेलवे आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।

Web Title: Indian Railways: Even after preparation of reservation chart, money may get refund on canceled ticket, know details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे