भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी तैयारी, रेलवे के 5000 से ज्यादा कोच कोविड- 19 मरीजों के लिए हैं तैयार

By प्रिया कुमारी | Published: May 8, 2020 02:43 PM2020-05-08T14:43:40+5:302020-05-08T14:43:40+5:30

भारतीय रेलवे ने 215 अलग-अलग स्टेशनों पर रेल के  5,231 डब्बों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार किया है। ये कोच देश के 23 राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, पुणे, और लखनऊ सहित कई शहरों में बनाए गए हैं।

Indian Railways 5000 coaches are ready for patients of covid-19 | भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी तैयारी, रेलवे के 5000 से ज्यादा कोच कोविड- 19 मरीजों के लिए हैं तैयार

भारतीय रेलवे के 5000 से ज्यादा कोच कोविड- 19 के मरीजों के लिए तैयार (Photo-social media)

Highlightsभारतीय रेलवे ने रेल के  5,231 डब्बों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार कर लिया है। ये कोच देश के 23 राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, पुणे, और लखनऊ सहित कई शहरों में बनाए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल के  5,231 डब्बों को कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढोतरी देखने को मिली है। ये कोच देश के 23 राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, पुणे, और लखनऊ सहित कई शहरों में तैनात किए जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार कोरोना मरीजों के लिए हॉस्पिटल का भी निर्माण कर रही है।

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 85 स्टेशनों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा अन्य 130 स्टेशनों में राज्य कोविड-19 कोच को बनाने के लिए तभी अनुरोध कर सकते हैं जब वहां के स्टाफ जरुरी सेवाए देने के लिए तैयार हो। कोरोना की इस चुनौती के लिए 2500 से भी ज्यादा डॉक्टरों और 35000 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने की तैयारी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोचों का उपयोग बहुत हल्के मामलों के लिए किया जा सकता है। इसे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीजों की देखभाल केंद्रों को सौंपा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ट्रेन के डिब्बों को कोविड-19 देखभाल केंद्रों में बदल दिया जाएगा। कोरोना के मामलों में अचानक तेजी लाने की तैयारी के तहत 215 अलग-अलग स्टेशनों  ये ट्रेने खड़ी की जाएगी। 

Web Title: Indian Railways 5000 coaches are ready for patients of covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे