Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इस महीने से चलेगी कई नई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

By अमित कुमार | Published: February 2, 2021 06:47 PM2021-02-02T18:47:45+5:302021-02-02T18:49:56+5:30

इंडियन रेलवे फरवरी महीने में कुछ नई ट्रने शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Indian Railway start some new trains by this month see full details here | Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इस महीने से चलेगी कई नई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस महीने से कुछ नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।अगले महीने होली होने के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ा इजाफा हो सकता है।

देशभर में फैली महामारी के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा फरवरी यानी कि इस महीने से कई रूटों पर नई ट्रेनों के चलाने की योजना भी है। कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बेहद कम है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  

करीब 11 माह बाद स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस आज से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कई और ट्रेनें भी चलाए जाने की पूरी संभावना है। रेलवे ने इसे लेकर तैयारी कर ली है। ट्रेने कम होने के कारण यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को राहत जरूर मिलेगी। 

फरवरी में चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल
03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 
03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 
03416 पटना -मालदा टाउन स्पेशल
03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल
03418 मालदा टाउन दीघा स्पेशल
03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल
02336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर लोकमान्य तिलक स्पेशल 

बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1.10 लाख करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि की घोषणा की, जिसमें से 1.07 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे मालगाड़ियों के अलग गलियारों के चालू होने के बाद उनका मौद्रिकरण करेगी। सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए रेलवे द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की। 

Web Title: Indian Railway start some new trains by this month see full details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे