भारतीय नौसेना तटों की रक्षा के लिये व्यापक सैन्य अभ्यास करेगी

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:36 IST2021-01-11T22:36:32+5:302021-01-11T22:36:32+5:30

Indian Navy will conduct extensive military exercises to protect the coasts | भारतीय नौसेना तटों की रक्षा के लिये व्यापक सैन्य अभ्यास करेगी

भारतीय नौसेना तटों की रक्षा के लिये व्यापक सैन्य अभ्यास करेगी

नयी दिल्ली, 11 जनवरी भारतीय नौसेना नौवहन सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत बनाने के लिये मंगलवार से समुद्र के तटवर्ती क्षेत्र से जुड़े 13 तटीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से लगी भारत की 7516 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर दो दिवसीय सैन्य अभ्यास करेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास में कई एजेंसियां शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े तटीय रक्षा अभ्यास के तौर पर ‘सी विजिल’ अभ्यास के दूसरे संस्करण का आयोजन 2008 में मुंबई हमले के बाद सुरक्षा कमियों को दुरुस्त करने के लिये अपनाए गए तरीकों का प्रभाव परखने के लिये किया जा रहा है।

भारतीय नौसेना ने कहा, “बड़े भौगोलिक क्षेत्र, संबंधित लोगों की ज्यादा संख्या, अभ्यास में शामिल होने वाले भागीदारों व इकाइयों की संख्या तथा उद्देश्य के लिहाज से इस अभ्यास का दायरा काफी बड़ा है।”

उसने कहा, “यह अभ्यास उच्च स्तर पर समुद्री क्षेत्र में हमारी ताकत व कमजोरियों का वास्तविक आकलन उपलब्ध कराएगा और इसलिये नौवहन व राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने में मददगार होगा।”

अधिकारियों ने कहा कि इस सी-विजिल अभ्यास के दौरान भारतीय नौसेना अच्छी खासी संख्या में अपने पोतों व अन्य संसाधनों की तैनाती करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Navy will conduct extensive military exercises to protect the coasts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे