गोवा में मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में रहे कामयाब

By विनीत कुमार | Published: November 16, 2019 12:38 PM2019-11-16T12:38:45+5:302019-11-16T12:48:47+5:30

गोवा एयरपोर्ट सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट दोनों ही के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बताया जा रहा है कि जो विमान क्रैश हुआ है वह इस फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन था।

Indian Navy Sources: MiG 29K fighter aircraft crashed in Goa Both the pilots have managed to eject safely | गोवा में मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में रहे कामयाब

MiG-29K क्रैश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, दो पायलट थे सवारदोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे, कैप्टन एम शिओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव थे सवार

गोवा में एक मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ये क्रैश हो गया। वैसे, इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि जो विमान क्रैश हुआ है वह इस फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन था। इस बारे में फिलहाल और जानकारी का इंतजार है। 

गोवा एयरपोर्ट सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट दोनों ही के लिए इस्तेमाल किया जाता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधावल ने बताया, 'MiG-29K ट्रेनर एयरक्राफ्ट के इंजन में पहले आग लगी। इसमें पायलट कैप्टन एम शिओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सवार थे जो सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।'

भारतीय नौसेना की ओर से साथ ही कहा गया, 'मिग-29 ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने गोवा में तटीय क्षेत्र से उड़ान भरी थी। उड़ान के ऊपर जाने के दौरान ही एक पक्षी उससे टकराया जिससे दाएं इंजन में आग लग गई। इसके बाद दोनों पायलय बाहर निकल आये और सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट खाली और सुरक्षित जगह पर क्रैश हुआ। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी जानकारी का इंतजार है।' 


Web Title: Indian Navy Sources: MiG 29K fighter aircraft crashed in Goa Both the pilots have managed to eject safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा