भारतीय नौसेना ने एलसीयू जहाज को शामिल किया

By भाषा | Published: March 18, 2021 08:51 PM2021-03-18T20:51:19+5:302021-03-18T20:51:19+5:30

Indian Navy inducts LCU ship | भारतीय नौसेना ने एलसीयू जहाज को शामिल किया

भारतीय नौसेना ने एलसीयू जहाज को शामिल किया

नयी दिल्ली, 18 मार्च भारतीय नौसेना ने बृहस्पतिवार को एक ‘‘लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप’’ को शामिल किया जिसका उपयोग युद्धक टैंकों और अन्य भारी हथियारों के परिवहन जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जायेगा।

भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) के आठवें तथा अंतिम और श्रेणी चार के जहाज को पोर्ट ब्लेयर में आयोजित एक कार्यक्रम में नौसेना में शामिल किया गया।

जहाज को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन जहाजों के नौसेना में शामिल होने से देश की समुद्री सुरक्षा में मदद मिलेगी और यह प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Navy inducts LCU ship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे