विदेश में मौजूद भारतीय मिशन 15 फरवरी से नागरिकों को पुन: जारी करेंगे अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट

By भाषा | Updated: February 12, 2021 23:06 IST2021-02-12T23:06:01+5:302021-02-12T23:06:01+5:30

Indian missions abroad will re-issue international driving permits to citizens from February 15 | विदेश में मौजूद भारतीय मिशन 15 फरवरी से नागरिकों को पुन: जारी करेंगे अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट

विदेश में मौजूद भारतीय मिशन 15 फरवरी से नागरिकों को पुन: जारी करेंगे अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट

नयी दिल्ली, 12 फरवरी विदेश में मौजूद भारतीय मिशन परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से 15 फरवरी से भारत के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) पुन: जारी करने की सुविधा प्रदान करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन देशों में स्थित मिशन और पोस्ट वाणिज्यिक सेवा प्रदान करेंगे, जिन्होंने सड़क यातायात को लेकर 1949 के जिनेवा सम्मेलन में बनी सहमति पर हस्ताक्षर कर रखे हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश में स्थित भारतीय मिशन और पोस्ट 15 फरवरी से भारतीय नागरिकों को पुन: आईडीपी जारी करेंगे।

बयान में कहा गया है कि सत्यापन के बाद एक रसीद दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल आईडीपी का आवेदन करने के लिये किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian missions abroad will re-issue international driving permits to citizens from February 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे