RTI: भारत में 85 रुपये तक पहुंचा पेट्रोल का रेट, लेकिन 15 देशों को महज 34 रु लीटर में तेल बेच रही है मोदी सरकार

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 25, 2018 02:28 PM2018-08-25T14:28:48+5:302018-08-25T14:39:32+5:30

एक ताजा आरटीआई में खुलासा हुआ है कि दुनिया के कई देशों को भारत 34-37 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल-डीजल बेचता है। वहीं भारत में पेट्रोल की कीमत 85 रुपये पार कर गई है।

Indian Government export petrol and diesel in half price, RTI revealed | RTI: भारत में 85 रुपये तक पहुंचा पेट्रोल का रेट, लेकिन 15 देशों को महज 34 रु लीटर में तेल बेच रही है मोदी सरकार

RTI: भारत में 85 रुपये तक पहुंचा पेट्रोल का रेट, लेकिन 15 देशों को महज 34 रु लीटर में तेल बेच रही है मोदी सरकार

नई दिल्ली, 17 अगस्तः भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड महंगाई के स्तर पर पहुंच गई हैं। जनता में आक्रोश को देखते हुए कैबिनेट की बैठक हुई लेकिन नतीजा 'ढाक के तीन पात'। भारत में पेट्रोल की कीमतें भले ही 85 रुपये पार कर रही हों लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जिन्हें भारत सरकार आधे दाम में पेट्रोलियम बेचती है। इसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से मिली एक रिपोर्ट में हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता रोहित सभरवाल ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं तेल रिफाइनरी कंपनी से आरटीआई के तहत किये गए अपने आवेदन में पूछा था कि भारत दुनिया के कौन से देशो को पेट्रोल डीजल भेजता है और उसकी प्रति लीटर कीमत कितनी है?

इस आरटीआई का जवाब हैरान कर देने वाला है। भारत 15 देशों को 34 रुपये प्रति लीटर और 29 देशों को 37 रुपये प्रति लीटर डीजल बेच रहा है। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, ईराक, इजरायल, जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग-कॉन्ग, मलेशिया और यूएई जैसे कई देश शामिल हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता रोहित सभरवाल के मुताबिक सरकारी मालिकाना हक वाली मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने 1 जनवरी 2018 से 30 अप्रैल 2018 के बीच 29 देशों को रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया। पेट्रोल की दर 32-34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34-36 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्यात किया गया।

रोहित के मुताबिक भारत में पेट्रोल डीजल पर 125 से 150 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जाता है। इसी वजह से भारत के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल 75 से 82 रुपये तक बिक रहा है। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 

'RTI ने खोली भाजपा की पोल, 
दूसरे देशों को मोदी सरकार बेच रही सस्ता डीज़ल-पेट्रोल! 
भारतवासियों को दोगुने दाम में मिल रहा तेल,
विदेशियों को सस्ता बेच, मोदी सरकार कर रही ‘रुपये’ को फ़ेल! 

अमरीका व इंग्लैंड जैसे देशों पर मोदी जी मेहरबान,
आम भारतीय के बजट को पहुँचाया गहरा नुक्सान!'


Web Title: Indian Government export petrol and diesel in half price, RTI revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे