भारतीय तटरक्षक ने म्यामां के गंभीर रूप से घायल नाविक को बचाया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:42 IST2021-11-23T17:42:07+5:302021-11-23T17:42:07+5:30

Indian Coast Guard rescues seriously injured Myanmar sailor | भारतीय तटरक्षक ने म्यामां के गंभीर रूप से घायल नाविक को बचाया

भारतीय तटरक्षक ने म्यामां के गंभीर रूप से घायल नाविक को बचाया

तिरुवनंतपुरम, 23 नवंबर भारतीय तटरक्षक ने गंभीर रूप से घायल, म्यामां के एक नाविक को मंगलवार को तड़के कोच्चि तट पर एक वाणिज्यिक पोत से सुरक्षित बाहर निकाला। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

नाविक (46) मिन मिन लात कोच्चि से 250 नॉटिकल मील दूर पश्चिम में, एमवी हुंदै गुडविल पोत पर इंजन कक्ष में काम करते समय घायल हो गए थे। जहाज के प्रमुख ने मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (समुद्री बचाव उप केंद्र), कोच्चि में ईमेल के माध्यम से संपर्क किया और मरीज को हेलीकॉप्टर के जरिये बाहर निकालने के लिए मदद की गुहार लगाई। तट से अधिक दूरी होने की वजह से जहाज को अधिकतम उपलब्ध गति पर कोच्चि की तरफ बढ़ने के लिए कहा गया। जहाज के प्रमुख को फोन पर चिकित्सकीय दिशानिर्देश दिए गए और मरीज की स्थिति की निगरानी करने और किसी भी बदलाव के बारे में मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी बीच तट रक्षक मुख्यालय (केरल और माहे) ने बचाव नेटवर्क, राज्य प्रशासन, सीमा शुल्क, आव्रजन और कंपनी एजेंट समेत अन्य को जरूरी मंजूरी देने के लिए सक्रिय कर दिया। विशेष चिकित्सा दल एवं खींचने वाली नौका के साथ तटरक्षक पोत तैनात किया गया ताकि घायल मरीज को सुरक्षित तरीके से स्थानांतरित किया जा सके।

आईसीजी चिकित्सा टीम एमवी हुंदै गुडविल जहाज पर गई और मरीज की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की । इसके बाद मरीज को जहाज से, खींचने वाली नौका पर स्थानांतरित किया। मंगलवार देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर तटरक्षक पोत आईसीजीएस सी-450 छोटी नौका के साथ बंदरगाह लौट आया। बाद में मरीज को इलाज के लिए मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Coast Guard rescues seriously injured Myanmar sailor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे