भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. एलओसी से सटे क्षेत्रों में नागरिकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की धमकी सेना की तरफ से दी गई है. पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.
सेना ने कहा है कि उकसाने की किसी भी कारवाई का करार जवाब मिलेगा. नौशेरा, कृष्णा घाटी और सुन्दरबनी इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे फायरिंग में लगातार सिविलियन को नुकसान पहुंच रहा है और लोग दहशत में हैं. बंकरों में रहने को मजबूर हैं क्योंकि रूक-रूक के पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी है.
बीते दिनों ही पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक 9 महीने की बच्ची भी शामिल थी.