जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक और सेना की मदद का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें सेना के कुछ जवान एक गर्भपति महिला को अस्पताल पहुंचा रहे थे। सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर अस्पताल तक पहुंचाया था। इसके बाद अस्पताल पहुंच कर महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
शनिवार को कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में हो रही बर्फबारी के दौरान भारतीय सेना ने एक महिला और बच्चे को अस्पताल से घर तक सुरक्षित पहुंचाया। सोशल मीडिया पर भारतीय सेनाओं की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक महिला और उसके नवजात बच्चे को जवानों ने कंधों पर उठाकर 6 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया।
इससे पहले भी कुपवाड़ा के कारलपुरा की रहने वाली गर्भवती नीमा बानो को प्रसव पीड़ा होने के बाद जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। रास्ते बंद होने के चलते वाहन से अस्पताल तक पहुंचना संभव नहीं था। इसके बाद सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। गौरतलब है कि ताजा बर्फबारी की वजह से कश्मीर में दो फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है। घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में तो लगातार कई दिनों से बर्फबारी लगातार जारी है। ऐसी जगहों पर 4 फीट तक बर्फ की मोटी चादर जम गई है।