भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को दी बधाई, गले मिले और हाथ मिलाया, कहा- यह खुशमिजाजी शांति और दोस्ती को बनाए रखने का रास्ता है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2019 02:18 PM2019-10-02T14:18:56+5:302019-10-02T14:18:56+5:30

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने मित्रता को प्रगाढ़ करने और सीमा पर शांति बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराया। किबिथू और बम ला के बीपीएम केन्द्र अरुणाचल प्रदेश में वहीं नाथू ला सिक्किम में है। 

Indian Army congratulated Chinese soldiers, said- this is the way to maintain happy peace and friendship, hugged soldiers | भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को दी बधाई, गले मिले और हाथ मिलाया, कहा- यह खुशमिजाजी शांति और दोस्ती को बनाए रखने का रास्ता है

दोनों सेनाओं के कमांडरों ने कहा कि दोनों सेनाओं के बीच यह खुशमिजाजी शांति और दोस्ती को बनाए रखने का रास्ता है। 

Highlightsदोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच करीब 3500 किलोमीटर लंबी सीमा पर शांति कायम रखने के विषय पर बातचीत की।अक्सर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर दोनों सेनाओं के बीच तनातनी की खबरें आती हैं, लेकिन यह तस्वीर उससे अलग थी। 

भारत और चीन के सैनिकों ने चीन का राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए नाथू ला, बम ला, किबिथू और पूर्वी लद्दाख में मंगलवार को रस्मी सीमा कर्मी बैठकें (बीपीएम) कीं।

बैठकों में दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच करीब 3500 किलोमीटर लंबी सीमा पर शांति कायम रखने के विषय पर बातचीत की। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने मित्रता को प्रगाढ़ करने और सीमा पर शांति बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराया। किबिथू और बम ला के बीपीएम केन्द्र अरुणाचल प्रदेश में वहीं नाथू ला सिक्किम में है। 

भारत और चीन की सेना के अधिकारी एक-दूसरे को बधाई देते हुए, हाथ मिलाते हुए और गले मिलते हुए। यह दृश्य है चीन में आयोजित बॉर्डर पर्सनल मीटिंग का, जहां पर दोनों तरफ की सेना के अधिकारी अपने-अपने विशेष यूनीफॉर्म में थे, जो इस मौके पर पहने जाते हैं। यह मीटिंग चीनी सेना की ओर से चीन सीमा के अंदर बम ला में आयोजित थी। 

अक्सर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर दोनों सेनाओं के बीच तनातनी की खबरें आती हैं, लेकिन यह तस्वीर उससे अलग थी। इस बॉर्डर पर्सनल मीटिंग का संदेश साफ था। दोनों सेनाओं के कमांडरों ने कहा कि दोनों सेनाओं के बीच यह खुशमिजाजी शांति और दोस्ती को बनाए रखने का रास्ता है। 

यह विशेष अवसर था जब चीन के राष्ट्रीय दिवस के दिन आयोजित सेरेमोनियल बॉर्डर पर्सनल मीटिंग के दौरान ग्राउंड जीरो पर भारतीय पत्रकारों को जाने की इजाजत दी गई। भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल के साथ इंडिया टुडे भी चीन सीमा में आयोजित इस समारोह में शामिल हुआ। 

भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जुबिन भटनागर कर रहे थे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल चीन की सीमा में आयोजन स्थल पर पहुंचा तो चीन की पीपुल्स लिबरे​शन आर्मी के अधिकारियों ने स्वागत किया. दोनों देशों के बीच संवेदनशील मुद्दों पर होने वाली सामान्य कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय अधिकारियों ने अपने चीनी समकक्षों के साथ ड्रिंक के लिए चीयर किया। जश्न के इस माहौल में दोनों तरफ के सैनिकों और आम लोगों की उपस्थिति में बच्चों ने डांस और गाने की प्रस्तुति दी। बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने और तोहफे देने के बाद ​ब्रिगेडियर भटनागर ने कहा कि हमारे बीच जिस तरह का संवाद हुआ, उससे भारत और चीन के रिश्ते नई ऊंचाई पर जाएंगे।

Web Title: Indian Army congratulated Chinese soldiers, said- this is the way to maintain happy peace and friendship, hugged soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे